जिला पंचायत प्रत्याशी प्रदीप कौर के कार्यालय का उद्घाटन होते ही समर्थकों का बढ़ा जोश
खबर जिला देहरादून के विधानसभा डोईवाला क्षेत्र से है जहाँ 14 जुलाई 2025 श्रावण के पहले सोमवार के पावन दिन के अवसर पर ग्रामपंचायत चुनाव के दौरान जिलापंचायत प्रत्याशी प्रदीप कौर के कार्यालय का किया गया l इस कार्यक्रम के दौरान कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला l कार्यालय उद्घाटन के दौरान विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा की आज आपके अपने क्षेत्र शेरगढ़ माज़ारी ग्रांट औऱ बुल्लावाला में कार्यालय उद्घाटन हुआ है, ये हमारी शुरुआत है अभी हम सब मिलकर अपने प्रत्याशी प्रदीप कौर के जनसंमर्थन के लिए हर एक ग्रामपंचायत क्षेत्र में कार्यालय खोलकर अपने बूथ को मजबूती देने का काम करेंगे,हमारी प्रत्याशी प्रदीप कौर धर्मपत्नी जरनैल सिंह सैनिक परिवार से है, जो देश की सेवा में रहे आज आपके बीच आपकी सेवा को भी पूर्ण जिम्मेदारी से निभाएंगे, आज हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने प्रदेश को हर तरह से संपन्न बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं l तो वही हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री भी देश की उन्नति औऱ तरक्की के लिए कार्य कर रहे है l कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशी प्रदीप कौर ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की मैं अपनी पूर्ण ईमानदारी औऱ निष्ठा से अपने क्षेत्र का विकास करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगी, उन्होंने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए बीजेपी विधायक बृजभूषण गैरोला का धन्यवाद कर कहा की हम आपके आभारी है जो आज आपने यहाँ आकर हमारा मान बढ़ाया इस तरह से आपक के आने से हमें औऱहमारी उदय तुला जनता को साहस मिलता है l कार्यालय उद्घाटन के इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ,करण बोहरा, अनुराधा वालिया, अमृत कौर, हरप्रीत कौर, इंदरजीत कौर, प्रदीप कौर ,हरजीत कौर, नगीना रानी पूर्व ब्लाक प्रमुख औऱ अन्य कई समर्थको ने अपनी उपस्थिति दी