मध्यप्रदेश दमोह के किल्लाई नाका को कलेक्टर जी के संज्ञान में आते ही करवाई गई चौराहों की मरम्मत

दमोह शहर का किल्लाई नाका व्यस्ततम चौराहा, शायद ही दमोह शहर का कोई नागरिक हो जो यहा के सड़क के गड्डों के बारे में परिचित ना हो, हर व्यक्ति यहां से अवश्य गुजरता है, इस बारे मे माननीय कलेक्टर श्री सुधीर कोचर सर को यहां की जानकारी अवगत कराने पर तुरंत संग्यान में लेते हुए उन्होंने गड्ढ़ा भरने के निर्देश दिए, जिले के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर हरीश पटेल भी स्वयं मौजुद रहे कार्य पूरा होने तक ,साथ ही स्वच्छता टीम मत करो ना यार के किशन ठाकुर, प्रदीप परिहार भी साथ में रहे..गड्डा भर जाने से इससे होने वाली सड़क दुर्घटना भी बचेगी, और अब आसानी से लोग यहां से निकल सकेंगे. कार्य को करने वाले नगर पालिका विभाग ठेकेदार अमित सेठ के साथ नपा कर्मचारी भी वहां मौज़ूद रहे, सभी का धन्यवाद. !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!