माजरीग्रांट के जिला पंचायत सदस्य में प्रदीप कौर के लगातार जनसम्पर्क से कांगेस खेमे में बेचैनी ,हाथ से निकलती हुई दिख रही सत्ता

उत्तराखण्ड गढ़वाल मंडल क्षेत्रों में ग्राम पंचायत चुनाव का सफर तेज होता दिखाई दे रहा है, जैसे प्रत्याशियों के नॉमिनेशन हुए तुरंत बाद क्षेत्र में प्रचार सामग्रियों की बिक्री भी बढ़ने लगी खैर अब चुनाव आयोग ने हरी झंडी दिखा दी है तो अब तो बस प्रत्याशियों को अपनी कमर कसना बाकी रह गया है, लेकिन क्षेत्र का दौरा कर देखें तो हर तरफ प्रत्याशियों की चौपाल लगनी शुरू हो गई है,डोईवाला विधानसभा की बात क जाये तो यहाँ सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस है ,एक तरफ जहाँ कांग्रेस अपनी सीट बचाने की पूरी कोशिस कर रही है वहां भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी प्रदीप कौर लगातार जनता से अपना संवाद बनाने में जुटी है , वहीँ कांग्रेस अब इस सीट से पिछड़ते हुए नज़र आने लगी है
26 माजरी ग्रांट तृतीय से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु प्रदीप कौर पत्नी जरनैल सिंह (पूर्व सैनिक)रविवार को माजरी ग्रांट तृतीय 26 जिला पंचायत सीट से भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी प्रदीप कौर के समर्थन में डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने दुधली क्षेत्र में प्रचार किया। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संपर्क कर भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की।इस मौके पर भाजपा नेता जरनैल सिंह समेत कई अन्य पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसम्पर्क अभियान के तहत जनता को सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी दी।
डोईवाला क्षेत्र में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, चुनावी माहौल और भी गर्माता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!