खबरें मध्यप्रदेश के दमोह जिले से जहां कलेक्टर श्री सुधीर कोचर ओर जिले के जिम्मेदार नागरिकों ने उठाई उम्मीद”उम्मीद” एक पहल दमोह के लिए..


दमोह जिले के हर नागरिक की हर उम्मीद पर खरा उतरने के लिए जोश जुनून इच्छाशक्ति और संकल्प से शराबोर युवाओं की टोली के द्वारा उम्मीद एक पहल दमोह के लिए का गठन किया गया है, उम्मीद एक पहल के युवाओं द्वारा सर्वप्रथम कार्य के तहत तेंदूखेड़ा बाढ़ पीड़ितों के लिए शहर वासियों द्वारा सहयोग की जा रही खाद्य सामग्री, कपडे आदि का संकलन कलेक्ट्रेट कार्यालय के जनसुनवाई कक्ष मे किया गया साथ ही साथ प्रथम दिन की आई हुई सामग्री का वितरण भी ग्राम खमतारा अन्य गांव में किया गया जिसमें उम्मीद एक पहल में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर हरीश पटेल,युवा यूथ अचीवर्स कृष्णा पटेल, अरविंद, नीरज जैन, राकेश, नमन,मनोज गुप्ता,महेंद्र ताम्रकार, संतोष रोहित के साथ जन अभियान परिषद के जिला संयोजक सुशील नामदेव जी की मौजूदगी रही,हरीश पटेल ने बताया कि हम सबकी यह पहल लोगों की उम्मीद पर खरी उतारी और हम अपने तय लक्ष्य के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में बाढ़ पीड़ित लोगों तक जन सहयोग से प्राप्त सामग्री का सफ़लतापूर्वक संग्रह करके उसका वितरण भी कर सकें, उम्मीद एक पहल के बारे में हरीश ने बताया कि इसका गठन शहर के विविध सामाजिक कार्यक्रम साक्षरता,स्वच्छता, पर्यावरण, आपदा काल में सहयोग और बाकी अन्य गतिविधियों के लिए किया गया है,इसमे शहर के अच्छे बदलाव के लिए संकल्पित लोगों को जोड़ा जा रहा हूं, जो सकारात्मक सोच के साथ शहर में अपनी मेहनत के बलबूते बदलाव का जज्बा रखते है,स्वच्छता अभियान के वक्त मेरी मत करो ना यार टीम अपने प्रयासों से स्वच्छता को एक नई दिशा देने में सफल रही,अब उम्मीद एक पहल शहर की हर उम्मीद पर खरा उतरेगी टीम के युवा जोश और जुनून के साथ इस पहले मानवता के लिए समर्पित जिम्मेदारी से भरे कार्य को करने में सफल रहे,शहर वासी द्वारा प्रदान की गई राहत सामग्री को हमारी टीम ने घर-घर जाकर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया,अब आगे हम शहर की कुछ अच्छी योजनाओ पर फोकस करेंगे जिनके द्वारा शहर में अच्छे और सकारात्मक कार्य हो सके,लगातार पांच दिनों तक सुबह से लेकर शाम तक उम्मीद एक पहल के सभी साथी सामग्री के संकलन और वितरण में जुटें रहे, दमोह कलेक्टर श्री सुधीर कोचर जी की अपील के बाद दमोह नगर वासियों ने, सामाजिक संस्थाओं ने दिल खोल कर राहत सामग्री प्रदान की,जिसके संकलन/वितरण के लिए उम्मीद एक पहल के सभी साथियों ने सेवा भाव से अपने कर्तव्य का दायित्व पूर्व निर्वहन किया,जिनके लिए अंतिम दिवस राहत सामग्री संकलन के विराम के वक्त दमोह कलेक्टर ने सभी साथियों से मिलकर सभी को धन्यवाद दिया और उनकी सराहना की..

madyapradesh #sudhirkocharias #damoh #HarishPatel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!