त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज देहरादून में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये ,त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों पर ताल ठोक रहे प्रत्याशी चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद उत्साह से लबरेज दिखे. चुनाव चिन्ह लेने के बाद प्रत्याशी प्रचार प्रसार के लिए रवाना हुए.
वहीँ 26 माजरी ग्रांट तृतीय से जिला पंचायत सदस्य के लिए भाजपा अधिकृत प्रत्याशी प्रदीप कौर को उगता हुआ सूरज चुनाव निशान आवंटित किया गया , जिसके बाद प्रदीप कौर ने चार सिद्धो में से एक सिद्ध लक्ष्मण सिद्ध व नुनावाला गुरूद्वारे में मथा टेक गुरु का आशीर्वाद लिया ,उन्होंने अपनी प्राथमिकताए बताते हुए कहा की गाँव की सड़कों की हालत सुधरे,विद्यालयों में खेल सामग्री की व्यवस्था, महिलाओं के लिए सिलाई बुनाई सेंटर व महिला समूहों को स्वरोजगार योजना से जोडना, बाजारों में स्ट्रीट लाइट लगाने,व शौचालय व्यवस्था, पेयजल, सिंचाई, जैसे सामूहिक कार्यों के लिए प्रयास किया जायेगा, उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो प्रत्येक ग्राम पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने को लेकर उनकी पहली प्रथमिकता है