कुछ दिनों से पहाड़ों में हो रही अत्यधिक बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर काफी बड़ा हुआ है। त्रिवेणी घाट चौकी पर नियुक्त जल पुलिस वह आपदा राहत दल के कर्मचारी चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक बिनेश कुमार के नेतृत्व में लगातार गंगा नदी के तट पर निवास कर रहे लोगों को अलर्ट किया जा रहा है। पुलिस कर्मचारियों को अगस्त के दौरान आज दोपहर लगभग सवा 12 बजे त्रिवेणी घाट पर चीख पुकार सुनाई दी । पुलिस टीम द्वारा देखा गया के एक व्यक्ति गंगा जी के बीचोबीच बहकर जा रहा है। पुलिस कर्मचारियों द्वारा तुरंत व्यक्ति को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े करीब डेढ़ सौ मीटर बह चुके व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद कुशल गंगा जी से बाहर निकल गया पूछताछ करने पर बच्चों द्वारा अपना नाम नैतिक रावत पुत्र पूरण सिंह रावत उम्र 14 वर्ष, कक्षा 9वीं का छात्र बताया गया
निवासी पानी की टंकी के पास ढालवाला मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल
जल पुलिस टीम
चैतन्य कुमार, हरीश गुसाईं, विनोद सेमवाल
आपदा राहत दल
धनवीर नेगी, योगेंद्र सिंह, अनिल चौधरी, प्रवीण भारती
रिपोर्ट – आशीष शर्मा
uttrakhand #UttarakhandPolice #tiharigadwal #rishikesh #samacharindia24live @highlight Pithoragarh Police Uttarakhand Uttarakhand Police #kotwalirishikesh

