संवाददाता:-असदुल्लाह सिद्दीकी
खेसरहा/सिद्धार्थनगर। खेसरहा थाना क्षेत्र के बेलौहा गांव में अगामी त्यौहार मोहर्रम को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर बृहस्पतिवार को खेसरहा थाना पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। इसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखना है।
फ्लैग मार्च का नेतृत्व सीओ पवीन प्रकाश और खेसरहा थाना प्रभारी चंदन कुमार ने किया। मार्च में रवि प्रताप सिंह, राघवेंद्र प्रताप यादव और अजीत यादव समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा। पुलिस टीम ने बेलौहा बाजार और आसपास के इलाकों में गश्त किया।
अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। फ्लैग मार्च से क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा का संदेश गया है। सभी ने त्योहारों को मिलजुलकर मनाने का संकल्प लिया है।