बीएएमएस छात्रों ने चेताया, समाधान नहीं तो उग्र आंदोलन आयुर्वेद विवि में छात्रों का धरना दूसरे दिन भी जारी

देहरादून: उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में बीएएमएस के छात्रों का धरना बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। 2019 से 2022 तक के बैच के छात्र सुबह से ही विश्वविद्यालय गेट पर एकत्र होकर अपनी मांगों के समर्थन में डटे रहे। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि 48 घंटे के भीतर कोई ठोस समाधान नहीं निकला, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। धरनारत छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि न तो उनकी परीक्षाएं समय पर हो रही हैं, न ही परिणाम घोषित किए जा रहे हैं। इससे न सिर्फ शैक्षणिक सत्र प्रभावित हो रहा है, बल्कि छात्रों का करियर भी दांव पर लगा है। छात्रों ने कहा कि अब यह आरपार की लड़ाई है। यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो सड़क पर उतरा जाएगा। वह भूख हड़ताल जैसे कदम उठाने पर मजबूर होंगे। इधर, धरने के दूसरे दिन भी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई वरिष्ठ अधिकारी छात्रों से बातचीत के लिए नहीं पहुंचा। इससे छात्रों का गुस्सा और बढ़ गया है।

 

 

 

छात्रों की प्रमुख मांगें:

-लंबित परीक्षाएं जल्द करवाई जाएं

– रुके हुए परीक्षा परिणाम तुरंत घोषित हों

-नियमित शैक्षणिक सत्र सुनिश्चित किया जाए

-छात्रों से संवाद कर समाधान निकाला जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!