अधर में लटका छात्रों का भविष्य ,छात्र बोले कब होगी परीक्षाये ,आखिर कब तक आएगा रिजल्ट

उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में BAMS छात्रों ने आज अनिश्चितकालीन धरना देते हुए छात्रों ने परीक्षाओं और परिणामों में देरी के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है धरने पर बैठे छात्रों का कहना है कि बीते एक वर्ष से अधिक समय से उनके साथ शैक्षणिक स्तर पर घोर लापरवाही की जा रही है। विश्वविद्यालय द्वारा न तो समय पर परीक्षाएं करवाई जा रही हैं, न ही परीक्षा परिणाम घोषित किए जा रहे हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा की कई छात्रों की वर्षवार परीक्षाएं अब तक कराई ही नहीं गई हैं, जिससे उनका शैक्षणिक भविष्य अधर में लटक गया है उन्होंने कहा की विश्वविद्यालय प्रशासन और संबंधित कॉलेजों द्वारा लगातार उन्हें अनदेखा और गुमराह किया जा रहा है छात्रों ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि उनकी माँगों की अनदेखी की गई, तो वे आंदोलन को और व्यापक रूप में राज्यभर के अन्य कॉलेजों तक ले जाएंगे।

2 thoughts on “अधर में लटका छात्रों का भविष्य ,छात्र बोले कब होगी परीक्षाये ,आखिर कब तक आएगा रिजल्ट

  1. Kitne bachho ko un ki degree bhi nhi di gai abhi tk or ek 1 saal hone bala h exam bhi nhi huye h or 2 saal se 1st year ka result bhi nhi diya h

  2. 2016 batch ko abhi tk degree bhi nhi di gai hh.. court ka order hone ke bad bhi degree nhi di ja rhi h, bacho ka future khrab kiya ja rha h .. university apni manmani kr rhi h ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!